देश-विदेश

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने पड़ोसी देशों के राजनेताओं को नववर्ष पर बधाई दी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री श्री नेरन्‍द मोदी ने पड़ोसी देश भूटान के नरेश जिग्‍मे खेसर नाम्‍गयाल वांगचुक, प्रधानमंत्री श्री ल्‍योचेन डा. एल त्‍शेरिंग, श्रीलंका के राष्‍ट्रपति श्री गोताबाया राक्षपक्षे, प्रधानमंत्री मंहिदा राजपक्षे,मालदीव के राष्‍ट्रपति श्री इब्राहिम मोहम्‍मद सोले, नेपाल के प्रधानमंत्री श्री के पी शर्मा ओली और बांग्‍लादेश की प्रधानमंत्री सुश्री शेख हसीना को टेलीफोन कर नववर्ष की बधाई दी।

प्रधानमंत्री ने इन नेताओं को अपने और भारत की जनता की ओर से नववर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित कीं। उन्‍होंने बधाई संदेश में पड़ोसी पहले की नीति के प्रति प्रतिबद्धता तथा क्षेत्र में अपने मित्र और सहयोगी देशों में शांति,सुरक्षा,समृद्धि तथा प्रगति के भारत के साझा दृष्टिकोण पर जोर दिया। भूटान नरेश के साथ बातचीत में श्री मोदी ने भारत और भूटान के बीच पिछले वर्ष की उन प्रमुख उपलब्धियों का उल्‍लेख किया जिनकी वजह से भारत और भूटान के आपसी रिश्‍तों में और मजबूती आई। श्री मोदी ने इस अवसपर भूटान की अपनी पिछली यात्रा के मौक पर वहां के लोगों की ओर से मिले स्‍नेह और आत्‍मीयता को याद किया।उन्‍होंने दोनों देशों के युवाओं के बीच मेल जोल बढ़ाने की आवश्‍यकता पर बल दिया और कहा कि वह भूटान नरेश की आगामी भारत यात्रा को लेकर काफी उत्‍साहित हैं।

  श्रीलंका के राष्‍ट्रपति श्री राजपक्षे ने प्रधानमंत्री के बधाई संदेश का बड़े उत्‍साह और आत्‍मीयता के साथ जवाब दिया और विश्‍वास जताया कि भारत और श्रीलंका 2020 में अपने संबंधों को और मजबूत बनाएंगे। दोनों नेताओं ने इस दिशा में मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता भी व्‍यक्‍त की। श्रीलंका के प्रधानमंत्री श्री मंहिदा राजपक्षे से बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भातर श्रीलंका के साथ अपने संबंधों को और मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। श्री राजपक्षे ने इसपर सकारात्‍मक प्रतिक्रिया दी और दोनों देशों के बीच संबंधो और विस्‍तार देने की इच्‍छा जताई।

 प्रधानमंत्री मोदी ने मालदीव के राष्‍ट्रपति और वहां की जनता द्वारा प्रगति के लिए किए जा रहे समस्‍त प्रयासों में सफलता की कामना की। मालदीव के राष्‍ट्रपति श्री सोलीह ने इसका पूरी गर्मजोशी के साथ जवाब दिया और कहा कि मालदीव भारत के साथ अपने संबंधों को और घनिष्‍ठ बनाए जाने के लिए आतुर है और इसके लिए कई नए क्षेत्रों में सहयोग का इच्‍छुक है।

  बांग्‍लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ बातचीत में प्रधानमंत्री ने उन्‍हें दोबारा तीन वर्षों के लिए आवामी लीग का अध्‍यक्ष चुने जाने की बधाई दी। उन्‍होंने भारत में बांग्‍लादेश के पूर्व उच्‍चायुक्‍त सैयद मुअज्‍जम अली के असामयिक निधन पर दुख भी जताया।  प्रधान मंत्री ने 2019 में भारत-बांग्लादेश संबंधों में हुई प्रगति का उल्‍लेख किया। उन्होंने यह भी कहा कि बंगबंधु की आगामी जन्म-शती और बांग्लादेश के आजादी के 50 साल और द्विपक्षीय राजनयिक संबंधों की स्थापना दोनों देशों के बीच के संबंधो का मील का पत्‍थर साबित हुआ है।

प्रधान मंत्री ओली के साथ अपनी बातचीत में, प्रधान मंत्री ने 2019 में कई परियोजनाओं के पूरा होने के साथ भारत-नेपाल संबंधों की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने विशेष रूप से मोतिहारी (भारत) – अमलेखगंज (नेपाल) पेट्रोलियम उत्पादों की पाइपलाइन को रिकॉर्ड समय में पूरा करने का उल्लेख किया। दोनों नेताओं ने विराटनगर में एकीकृत चेक पोस्ट के शीघ्र उद्घाटन और वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से नेपाल में आवास पुनर्निर्माण परियोजना के लिए सहमति व्यक्त की।

Related Articles

Back to top button