उत्तर प्रदेश

स्वयं बचे तथा अपने आसपास के लोगो को भी बचाए: अमित मोहन प्रसाद

लखनऊ: अपर मुख्य सचिव ‘सूचना’ श्री नवनीत सहगल ने बताया कि मुख्यमंत्री जी के 3टी ट्रेस, ट्रैक और ट्रीट अभियान के साथ-साथ अभिनव प्रयोग करते हुए आशिंक कोरोना कफ्र्यू तथा टीकाकरण से प्रदेश में कोरोना का संक्रमण नियंत्रित करने में सफलता मिली है। प्रदेश में संक्रमण न्यनूतम स्तर पर है। 30 अप्रैल, 2021 के एक्टिव मामले 03 लाख 10 हजार से घटकर 02 हजार से कम हो गये है। उन्होंने बताया कि जनपद वाराणसी को छोड़कर अन्य 41 जनपदों में कोविड संक्रमण के सिंगल अंक में तथा 33 जनपदों में कोविड संक्रमण का नया मामला नहीं आया है। उन्होंने बताया कि जनपद कासगंज, श्रावस्ती और अलीगढ़ में अगले एक सप्ताह तक संक्रमण का कोई नया केस नहीं आता है, तो मुख्यमंत्री जी द्वारा इन जनपदों को पुरस्कृत किया जाएगा। संक्रमण को नियंत्रित रखने के दृष्टि से दैनिक रात्रि व शनिवार रविवार को पूर्ण बन्दी जारी है। प्रदेश में सक्रिय मामले कम होने पर भी कोविड-19 के टेस्ट करने की संख्या घटाई नहीं की जा रही है। उन्होंने बताया कि सर्विलांस के माध्यम से निगरानी समितियों द्वारा ट्रेसिंग के तहत घर-घर जाकर संक्रमण की जानकारी ली जा रही है। उन्होंने बताया कि सर्विलांस के माध्यम से प्रदेश की 23 करोड़ जनता में से लगभग 17.23 करोड़ लोगों तक स्वास्थ्य विभाग की टीमें पहुच कर उनका हालचाल जाना है।
श्री सहगल ने बताया कि संभावित कोविड की तीसरी लहर के तहत पीकू/नीकू के बेड तैयार किये जा रहे है। जिसके क्रम में 6000 से अधिक पीकू/नीकू बेड तैयार हो गये है। पीकू/नीकू के बेड संे संबधित संयंत्र खरीदने की प्रक्रिया टेण्डर के माध्यम से की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोविड टीकाकरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है। अब तक 3.50 करोड़ से अधिक लोगों को कोविड की डोज दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि एक जनपद एक मेडिकल कालेज की धारणा पर राज्य सरकार तेजी से कार्य कर रही है। प्रदेश के 59 जनपदों में न्यूनतम एक मेडिकल कॉलेज क्रियाशील हो रहे हैं। शेष 16 जनपदों के लिए पीपीपी मॉडल पर मेडिकल कॉलेज स्थापित किये जाएंगे। इन मेडिकल कालेजों के बनने से प्रदेश में मेडिकल छात्रों को शिक्षा उपरान्त लोगों को प्रदेश में ही सेवा देने का अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न जनपदों में स्थापित महापुरुषों के स्मारकों, स्मृति स्थलों का व्यवस्थित रख-रखाव किया जायेगा। इन प्रेरणास्थलों की साफ-सफाई व प्रबंधन संबंधी अन्य व्यवस्थाओं के लिए प्रदेशव्यापी अभियान चलाया जायेगा।
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार प्रदेश में बड़ी संख्या में संक्रमण कम होने के बावजूद, टेस्टिंग कम नहीं की जा रही है। गत एक दिन में कुल 2,59,174 सैम्पल की जांच की गयी है। प्रदेश में अब तक कुल 5,98,48,583 सैम्पल की जांच की गयी है, जो देश में सबसे अधिक है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 112 नये मामले आये हैं। प्रदेश में विगत 24 घंटे में 258 लोग तथा अब तक 16,82,579 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 1789 एक्टिव मामले हैं, जिनमें से 1334 लोग होम आइसोलेशन में हैं। प्रदेश में प्रतिदिन की पाॅजिविटी दर 0.04 प्रतिशत है। प्रदेश में रिकवरी रेट 98.6 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि सर्विलांस की कार्यवाही निरन्तर चल रही है। प्रदेश में अब तक सर्विलांस टीम के माध्यम से 3,58,53,898 घरों के 17,23,54,447 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है।
श्री प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश में 2,98,96,371 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज तथा 53,75,629 लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है। अब तक कुल 3,52,72,000 डोजें लगायी गयी हैं। कल 7,10,956 लोगों को कोविड की डोज दी गयी। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश 03 करोड़ लोगों को एक डोज लगावाने वाला देश में पहला राज्य बन गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोविड संक्रमण अभी समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए कोविड प्रोटोकाल का भी पालन करे और कोविड के नये डेल्टा प्लस वेंरिएंट से स्वयं बचे तथा अपने आसपास के लोगो को भी बचाए।

Related Articles

Back to top button