देश-विदेश

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की एसपीजी सुरक्षा हटी

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को दी गई स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) सुरक्षा वापस ले ली। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। गृह मंत्रालय के अनुसार, सभी एजेंसियों से इनपुट्स लेकर नियमित मूल्यांकन करने के बाद मनमोहन सिंह को जेड प्लस सुरक्षा दी जाएगी।

मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “वर्तमान सुरक्षा समीक्षा समय-समय पर और पेशेवर तरीके से की जाने वाली प्रक्रिया है जो पूरी तरह से सुरक्षा एजेंसियों द्वारा किए गए पेशेवर मूल्यांकन पर आधारित है। मनमोहन सिंह को दी गई जेड प्लस सुरक्षा बनी रहेगी।”

देश के चुनिंदा राजनेताओं की सुरक्षा में तैनात रहने वाला उत्कृष्ट एसपीजी बल अब सिर्फ चार लोगों- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके बच्चों- राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा – को सुरक्षा प्रदान करेगा। Source पुणे समाचार

Related Articles

Back to top button