उत्तर प्रदेश

प्रदेश सरकार लोगों के स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए लगातार कार्य कर रही है: ब्रजेश पाठक

लखनऊ: प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक ने बताया की लखनऊ के जानकीपुरम विस्तार योजना के सेक्टर-3 में निर्माणाधीन ट्रामा सेंटर के लिए लगभग तीन करोड़ एक लाख रुपये तथा प्रदेश में नवनिर्मित 31 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के संचालन हेतु लगभग दस करोड़ पचास लाख रुपये का आवंटन किया गया है।
श्री पाठक ने बताया कि आवंटित धनराशि से अस्पतालों में साज-सज्जा व आवश्यक उपकरण आदि खरीदे जाएंगे, जिससे ट्रामा सेंटर व नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का कुशलतापूर्वक शीघ्र संचालन किया जा सके ।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों के स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए लागातार कार्य कर रही है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है की आवंटित धनराशि का नियमों एवं मानकों के अनुसार व्यय किया जाये। किसी भी अनियमितता की स्थिति में संबंधित व्यक्ति का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button