देश-विदेश

भारत में कोविड-19 टीकाकरण कवरेज का कुल आंकड़ा 106.31 करोड़ के पार पहुंचा

पिछले 24 घंटों के दौरान टीके की 12,77,542 खुराक देने के साथ ही भारत का टीकाकरण कवरेज 106.31 करोड़ से अधिक (1,06,31,24,205) हो गया है, जो आज सुबह 7 बजे तक का अनुमानित आंकड़ा है।यह टीकाकरण 1,06,32,634 सत्रों के जरिये किया गया है।

आज सुबह सात बजे तक प्राप्त अनंतिम रिपोर्ट के अनुसार पूरा ब्यौरा इस प्रकार है:

एचसीडब्ल्यू

पहली खुराक 1,03,79,141
दूसरी खुराक 92,24,881

एफएलडब्लयू

पहली खुराक 1,83,71,702
दूसरी खुराक 1,59,33,598

18-44 वर्ष आयु वर्ग

पहली खुराक 41,89,13,774
दूसरी खुराक 14,24,08,610

45-59 वर्ष आयु वर्ग

पहली खुराक 17,49,26,935
दूसरी खुराक 9,64,66,823

60 वर्ष से ज्यादा

पहली खुराक 10,97,79,956
दूसरी खुराक 6,67,18,785
कुल 1,06,31,24,205

पिछले 24 घंटों में 12,718 मरीजों के ठीक होने से स्वस्थ होने वाले मरीजों की कुल संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है (महामारी के शुरू होने से लेकर अब तक), जो इस समय 3,36,68,560 है।

परिणामस्वरूप भारत में कोविड से स्वस्थ होने की वर्तमान दर इस समय 98.20 प्रतिशत है।

पिछले लगातार 127 दिनों से लगातार 50 हजार से कम दैनिक मामले आ रहे हैं। यह केंद्र और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के संयुक्त एवं सतत प्रयासों का ही परिणाम है।

पिछले 24 घंटों में कुल 12,514 नये मामले सामने आये।

सक्रिय मामलों की संख्या फिलहाल 1,58,817 है, जो पिछले 248 दिनों में सबसे कम है। सक्रिय मामले देश के कुल पॉजिटिव मामलों का इस समय 0.46 प्रतिशत हैं। जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है।

देश में कोविड जांच क्षमता को लगातार बढ़ाया जा रहा है, इसके तहत पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 8,81,379 जांच की गईं। भारत ने अब तक 60.92 करोड़ से अधिक (60,92,01,294) नमूनों की कोविड जांच की है।

एक तरफ देशभर में जांच क्षमता बढ़ाई गई, तो दूसरी तरफ साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर इस समय 1.17 प्रतिशत है, जो पिछले 38 दिनों में 2 प्रतिशत से नीचे कायम है। दैनिक पॉजिटिविटी दर 1.42 प्रतिशत है। वह भी पिछले 28 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे और 63 दिनों से लगातार 3 प्रतिशत से कम पर बनी हुई है।

Related Articles

Back to top button