उत्तर प्रदेश

निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त प्रकरणों का समयबद्व निस्तारण किया जाये

लखनऊ: प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन विभाग उ0प्र0 शासन नितिन रमेश गोकर्ण ने आवास आयुक्त, समस्त विकास प्राधिकरणों के उपाध्यक्ष, अध्यक्ष समस्त वि0क्षे0वि0प्रा0 से कहा है कि निवेश मित्र एवं ओ0बी0पी0ए0एस0 पोर्टल पर प्राप्त होने वाले प्रकरणों का समयबद्व निस्तारण किया जाना सुनिश्चित करें। किसी भी दशा में कोई भी प्रकरण समय-सीमा से अधिक समय तक लम्बित न रहे। इसके साथ ही उन्होने यह भी कहा कि प्रकरणों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण किया जाये, ताकि कोई भी आवेदक असंतुष्ट न रहे। उन्होने कहा कि असंतुष्टि के प्रकरणों में संबंधित उपाध्यक्ष अपने स्तर से परीक्षण करे तथा आख्या शासन एवं मुख्य नगर एवं ग्राम नियोजक को उपलब्ध कराये। यदि इन प्रकरणों में कोई कार्मिक दोषी पाया जाये तो उसके विरूद्व कार्यवाही भी अमल में लायी जाये।
प्रमुख सचिव ने कहा कि ओ0बी0पी0ए0एस0 पोर्टल पर मानचित्र स्वीकृति के समय यदि कोई समस्या उत्पन्न हो तो उसका तत्काल निराकरण किया जाये। प्रत्येक मंगलवार को निवेश मित्र एवं ओ0बी0पी0ए0एस0 पोर्टल पर निर्धारित समय-सीमा से अधिक लम्बित मानचित्रों का विवरण, फीडबैक इत्यादि ग्रुप पर नियमित रूप से पोस्ट किये जाये। उन्होने मानचित्रों की समयान्तर्गत एवं सुलभ स्वीकृति हेतु ओ0बी0पी0ए0एस0 सिस्टम में उपयोग में लाये जा रहे साफटवेयर आटो डी0सी0आर0 तथा नोयडा व ग्रेटर नोयडा में उपयोग में लाये जा रहे स्मार्ट डी0सी0आर0 साफ्टवेयर के संबंध में तुलनात्मक अध्ययन कर यह सुनिश्चित कर कि कौन सा साफटवेयर अधिक यूजर फेन्डली है, का सूविचारित प्रस्ताव मुख्य नगर एवं ग्राम नियोजक द्वारा शासन को उपलब्ध कराया जाये।

Related Articles

Back to top button