उत्तर प्रदेश

दिव्यांग भरण-पोषण अनुदान योजना के तहत पेंशनर्स के खाते में प्रथम किश्त की धनराशि स्थानान्तरित

लखनऊः प्रदेश के दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा दिव्यांगजन के पुनर्वासन हेतु संचालित दिव्यांगजन भरण-पोषण अनुदान योजना के तहत 11,18,809 दिव्यांग पेंशनर्स के खाते में प्रथम त्रैमास की धनराशि स्थानान्तरित कर दी गई है।
दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान सरकार के कार्यकाल के प्रारम्भिक वित्तीय वर्ष की समाप्ति में इस योजना के तहत पेंशनर्स की संख्या 8,75,992 थी। इस प्रकार वर्तमान सरकार द्वारा 2,42,817 और दिव्यांगजनों को चिन्हित कर लाभान्वित किया गया। इस योजना का लाभ अधिक से अधिक दिव्यांगजनों को पहुँचाये जाने के उद्देश्य से आवेदकों को हार्ड कापी जमा किये जाने की छूट दिये जाने व ऐसे दिव्यांगजन जो अपना ऑनलाइन आवेदन जमा करने में अक्षम हैं, उनके लिए संबंधित जनपद के अधिकारी द्वारा आवेदन में सहयोग के निर्देश दिये गये हैं। शासन द्वारा सत्यापन प्रक्रिया का सरलीकरण भी किया गया है।

Related Articles

Back to top button