उत्तर प्रदेश

UP के सीएम ने मजदूर दिवस पर 30 लाख श्रमिकों को दिया तोहफा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की सरकार ने राज्य के 18 करोड़ लोगों को राशन उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया है। आज मई दिवस के मौके पर राशन देने की दूसरी किस्त की शुरुआत की जा रही है। इसके अलावा मजदूरों को भी राज्य सरकार की ओर से 1-1 हजार रुपये का भत्ता दिया जा रहा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को ऐलान किया कि राज्य सरकार की ओर से हर व्यक्ति को राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसके लिए सिर्फ राशन कार्ड की जरूरत है और अगर प्रदेश में किसी के पास राशन कार्ड नहीं है, तो प्रशासन को तुरंत राशन कार्ड बनवाकर राशन उपलब्ध करवाने को कहा गया है।

आज से राशन वितरण शुरू हुआ

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगर राज्य का कोई भी कामगार या श्रमिक देश के किसी दूसरे हिस्से में है, तो वह वहां पर भी राशन कार्ड का नंबर दिखाकर राशन ले सकता है. इसके अलावा राज्य सरकार की ओर से राज्य के करीब 30 लाख मजदूरों को 1-1 हजार रुपये का भत्ता देने का ऐलान किया।

Related Articles

Back to top button