देश-विदेश

उपराष्ट्रपति ने मकर संक्रांति, पोंगल, बिहू और अन्य त्योहारों की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी

उपराष्ट्रपति श्री एम.वेंकैया नायडु ने मकर संक्रांति और पोंगल की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने अपने संदेश में कहा “मैं मकर संक्रांति और पोंगल के पावन अवसर पर अपने सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।

सूर्य भगवान को समर्पित मकर संक्रांति उत्तरायण की पावन अवधि के शुभारंभ का प्रतीक है। यह त्योहार देश भर में भिन्न-भिन्न नामों से मनाया जाता है। इसे तमिलनाडु में पोंगल, असम में बिहू, केरल में विशु, पंजाब और हरियाणा में लोहड़ी तथा बिहार में खिचड़ी त्योहार के नाम से मनाया जाता है। हमारे देश की अंतनिर्हित सांस्कृतिक एकता को दर्शाने वाले ये सभी त्योहार अच्छी फसल, समृद्धि और कृतज्ञता के प्रतीक हैं। मेरी कामना है कि मकर संक्रांति सभी के जीवन में समृद्धि, शांति और सौहार्द लाए।”

Related Articles

Back to top button