उत्तराखंड समाचार

मेला नियंत्रण भवन के सभागार में समीक्षा बैठक करते हुएः रामजी शरण शर्मा

हरिद्वार: अपर मेलाधिकारी रामजी शरण शर्मा ने मेला नियंत्रण भवन के सभागार में मुख्य सचिव द्वारा महाकुम्भ मेला क्षेत्र में किये गये निरीक्षण के क्रम में निरीक्षण के दौरान दिये गये निर्देशों पर अभी तक कार्यदायी संस्थाओं द्वारा क्या-क्या कार्रवाई की गयी, के सम्बन्ध में एक समीक्षा बैठक की।
बैठक में अपर मेलाधिकारी ने पेयजल निगम, ऋषिकेश से अयोध्या आस्था पथ पर पानी की समुचित टैपिंग के सम्बन्ध में पूछा, तो अधिकारियों ने बताया कि टैपिंग हो गयी है। उन्होंने मोतीचूर, सप्त़ऋषि, गौरीशंकर पार्किंग में प्याऊ की समुचित व्यवस्था किये जाने के सम्बन्ध जल निगम के अधिशासी अभियन्ता मोहम्मद मीशम से पूछा तो, उन्होंने बताया कि पार्किंग में प्वाऊ की समुचित व्यवस्था कर दी गयी है।
रामजी शरण शर्मा ने सिंचाई विभाग,ऋषिकेश के अधिकारियों से अयोध्या आस्था पथ पर साइनेज लगाने, टूटी रेलिंग की मरम्मत कराने के सम्बन्ध में पूछा तो उन्होंने बताया कि ये कार्य हो गये हैं। सिंचाई विभाग, हरिद्वार के अधिकारियों ने यह भी बताया कि गोविन्दघाट पर पांच बेंच और बढ़ा रहे हैं तथा हरिहरानन्द घाट पर दिये गये निर्देशों के अनुसार सुरक्षा चेन लगा दी गयी है।
नगर निगम, ऋषिकेश के अधिकारियों ने अपर मेलाधिकारी को बताया कि त्रिवेणी घाट पर 100 डस्टबिन स्थापित कर दी गयी हैं तथा भरत विहार पार्किंग में साफ-सफाई, शौचालय तथा पानी की समुचित व्यवस्था कर दी गयी है।
अपर मेलाधिकारी ने बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से मुख्य सचिव द्वारा दिये गये निर्देश के अनुसार विभिन्न स्थानों/अस्पतालों में सेनेटाइजर डिस्पेंसर, मैनवल सेनेटाइजर, वाॅसरूम, कोविड टेस्ट कियोस्क, लाइट वैण्टीलेशन, डस्टबिन, पावर बैकअप, पुरूष व महिला चिकित्सकों की तैनाती, फोकस लाइट, अल्ट्रासाउण्ड मशीन, बाबा बर्फानी दूधाधारी चैक हास्पिटल में डिजर्ट कूलर लगाने, अस्पतालों में आईसीयू की व्यवस्था आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी ली।
रामजी शरण शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को बैरागी, मोतीचूर, गौरीशंकर के अस्थाई अस्पतालों में एग्जास्ट फैन स्थापित करने तथा जितने भी 50 बेड के अस्पताल हैं, खासकर बैरागी, गौरीशंकर, बेलवाला, नीलधारा में आज ही पावर बैकअप की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को पूरा महाकुम्भ मेला क्षेत्र में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि जहां पर कार्य पूरा होने में जो भी कमी रह गयी है, उसे युद्ध स्तर पर यथाशीघ्र पूरा कर लिया जाये।
बैठक में नगर आयुक्त जयभारत सिंह, अपर मेलाधिकारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डाॅ0 प्रवीण कुमार, एडीएम वित्त वीर सिंह बुदियाल, तकनीकी प्रकोष्ठ के अधीक्षण अभियंता हरीश पांगती, लोकनिर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता दीपक कुमार, प्रभारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य-मेला डाॅ0 विनय कुमार त्यागी, एसडीएम संदीप कुमार, सीएस चैधरी, सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button