उत्तर प्रदेश

चूका टाइगर रिजर्व इको टूरिज्म योजना के कार्यों को निर्धारित समय में पूर्ण किया जाए: डा० नीलकंठ तिवारी

लखनऊः पर्यटन मंत्री डा0 नीलकंठ तिवारी आज पर्यटन निदेशालय, उ0प्र0 लखनऊ के सभाकक्ष में पर्यटन विभाग की स्वीकृत, चालू एवं निर्माणाधीन योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने मुख्य अभियंता, उ0प्र0 राज्य निर्माण सहकारी संघ लि0, लखनऊ से पर्यटन विभाग की स्वीकृत एवं चालू योजनाओं के संबंध में योजनावार विस्तृत समीक्षा की तथा सभी निर्माण कार्यों के फोटोग्राफ्स एवं इन्वेन्ट्री सहित अद्यतन प्रगति सूचना उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिए।
पर्यटन मंत्री डा0 नीलकंठ तिवारी ने जनपद-गोरखपुर स्थित वाॅटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी एवं झील मनोरंजन की योजना के कार्य हेतु महाप्रबन्धक, उ0प्र0 जल निगम, लखनऊ को स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने परियोजना प्रबन्धक, यूपीसिडको, लखनऊ को यह निर्देश दिए कि पर्यटन विभाग के विभिन्न जनपदों में संचालित योजनाओं की अवमुक्त धनराशि के अन्तर्गत समस्त कार्य नई टाइम लाइन के अनुसार पूर्ण करायी जाए।
पर्यटन मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पर्यटन विभाग की समस्त योजनाओं की गुणवत्ता के निरीक्षण हेतु स्थानीय स्तर पर एक संयुक्त कमेटी का गठन किया जाए, जिसमें कार्यदायी संस्थाओं के अलग-अलग अभियन्ता, पर्यटन विभाग के संबंधित क्षेत्रीय अधिकारी एवं पर्यटन स्थल से संबंधित उपजिलाधिकारी को शामिल किया जाए। पर्यटन मंत्री ने स्व0 श्री अटल बिहारी बाजपेई जी की जन्मस्थली बटेश्वरधाम के समग्र विकास हेतु पर्यटन विभाग एवं संस्कृति विभाग की संयुक्त बैठक आयोजित किए जाने के निर्देश प्रमुख सचिव पर्यटन श्री जितेन्द्र कुमार को दिए।
पर्यटन मंत्री ने प्रमुख सचिव पर्यटन को यह भी निर्देश दिए कि पर्यटन विभाग की चूका टाइगर रिजर्व, ईको टूरिज्म योजना के कार्याें को कराये जाने का पूर्ण विवरण एवं पूर्णतः की तिथि निर्धारित की जाए।
बैठक में श्री जितेन्द्र कुमार, प्रमुख सचिव पर्यटन, उ0प्र0 शासन, श्री एन0जी0 रवि कुमार, महानिदेशक एवं सचिव, पर्यटन तथा श्री अविनाश चन्द्र मिश्र, संयुक्त निदेशक पर्यटन उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button