खेल

World Cup दक्षिण अफ़्रीकी टीम बना सकती है बड़ा स्कोर, बांग्लादेश को होगी परेशानी

वर्ल्ड कप में आज दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला जाना है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा। दक्षिण अफ़्रीकी टीम का पलड़ा निश्चित रूप से इस मैच में भारी दिखाई देता है।

दक्षिण अफ्रीका तालिका में तीसरे स्थान पर है।

पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को बुरी तरह पराजित किया था। दक्षिण अफ़्रीकी टीम ने 399 रनों का स्कोर खड़ा किया था। इस मैच में भी बांग्लादेश के लिए स्थिति अच्छी नहीं रहने वाली है। दोनों टीमों के बीच तालिका में भी काफी फर्क है। बांग्लादेश की टीम सातवें स्थान पर है।

दक्षिण अफ़्रीकी टीम के लिए पिछले मैच में टेम्बा बवुमा चोट की वजह से नहीं खेल पाए थे। बवुमा की जगह रीजा हेंड्रिक्स को खिलाया गया था। इस मैच में अब फिर से बवुमा टीम में लौट सकते हैं। ऐसा होने की स्थिति में दक्षिण अफ़्रीकी टीम की प्लेइंग इलेवन में बदलाव होगा।

बांग्लादेश की टीम अगर मैच में हार जाती है तो सेमीफाइनल के लिए रास्ता मुश्किल होता चला जाएगा। ऐसे में बांग्लादेश को अपना सब उच्च झोंकना पड़ेगा। हालांकि दक्षिण अफ़्रीकी टीम के पास धाकड़ खिलाड़ी हैं। बांग्लादेश को हर विभाग में उनके निपटना पड़ेगा।

दक्षिण अफ्रीका टीम: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, तबरेज़ शम्सी, एंडिले फेहलुकवायो, टेम्बा बावुमा, लिज़ाद विलियम्स

बांग्लादेश टीम: तंजीद हसन, लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद, तंजीम हसन साकिब, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, शाकिब अल हसन

Related Articles

Back to top button