उत्तर प्रदेश

देश की हर महिला के हक और हिस्सेदारी को सुनिश्चित कराने के लिए युवा कांग्रेस प्रतिबद्ध हैं- कनिष्क पाण्डेय

लखनऊ: उ0प्र0 कांग्रेस मुख्यालय में आज आयोजित प्रेसवार्ता में उ0प्र0 युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्री कनिष्क पाण्डेय ने कहा कि भारतीय युवा कांग्रेस ने देश भर में महिला सशक्तिकरण के लिए युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन बेंगलुरु में ” Shakti Super SHE”अभियान की शुरुवात की थी। यह कार्यक्रम भारतीय युवा कांग्रेस के मुख्य कार्यक्रमों में से एक है। इस कार्यक्रम के तहत स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के अवसर पर हर प्रदेश स्तर पर, जिला स्तर पर और विधानसभा स्तर पर महिला सशक्तीकरण की झलकियां दिखाई पड़ेगी। यह कार्यक्रम भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्री श्रीनिवास बी0वी0 जी एवं राष्ट्रीय प्रभारी श्री कृष्णा अल्लावरू जी के निर्देश पर पूरे देश में आयोजित किया जा रहा है।

भारतीय युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय ज्वाइन्ट सेक्रेट्री एवं ” Shakti Super SHE” कार्यक्रम की कोआर्डिनेटर श्रीमती रोशनी कुशल जायसवाल कहा कि आज भारतीय युवा कांग्रेस की तरफ से हमें अपने देश में महिला सशक्तिकरण और नेतृत्व को बढ़ावा देने के लिए समर्पित अपने प्रमुख अभियान शक्ति-सुपर Shakti की घोषणा करते हुए बेहद गर्व हो रहा है।

शक्ति सुपर के दो खंड हैं-

ऽ इंदिरा फेलोशिप – इंदिरा फेलोशिप नेतृत्व गुणों और राजनीति में शामिल होने की इच्छा रखने वालों के लिए है। वे एक फॉर्म भरकर इस फेलोशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। चयनित अध्येताओं के लिए एक परीक्षण और एक ओरिएंटेशन कार्यक्रम होगा।

ऽ शक्ति क्लब- शक्ति क्लब उन महिलाओं के लिए हैं जो किसी भी राजनीतिक दल से संबद्ध नहीं हैं लेकिन अपने समाज में बदलाव लाना चाहती हैं। इस क्लब के माध्यम से उन्हें अपनी आवाज और मुद्दे उठाने के लिए एक मंच दिया जाएगा और साथ ही, उन्हें तदनुसार कार्य भी सौंपे जाएंगे।

उदाहरण के लिए, शक्ति सुपर शी टीम 15 अगस्त को झंडा फहराएगी और इंदिरा फेलोशिप के लिए संभावित उम्मीदवारों की तलाश करेगी। इंदिरा फेलोशिप 14 अगस्त 2023 को लॉन्च की जाएगी।

उ0प्र0 युवा कांग्रेस की महासचिव सुश्री निवेदिता सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में आज देश भर में महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण को लेकर अनेकों प्रश्नचिन्ह खड़े हो गए है, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के चलते उन्हें दबाने और आगे बढ़ने से रोकने का प्रयास किया जा रहा है, इस ही असमानता को दूर करने के लिए युवा कांग्रेस ने ” Shakti Super SHE” कार्यक्रमकी शुरुवात की है ताकि देश की हर महिला अपने हक और हिस्सेदारी के लिए किसी पर भी निर्भर ना रहें। कांग्रेस पार्टी के नेता श्री राहुल गांधी जी ने हमेशा प्रयास किया है ज्यादा से ज्यादा महिलाएं राजनीति में आए, इसके चलते भारतीय युवा कांग्रेस ने संगठन स्तर पर 33 प्रतिशत महिला आरक्षण के तहत संगठन में ज्यादा से ज्यादा महिलाओं की भागीदारी हो इसका प्रयास किया है।

उ0प्र0 युवा कांग्रेस के स्टेट मीडिया कोआर्डिनेटर श्री देवांश तिवारी ने कहा कि युवा कांग्रेस में संगठन स्तर पर भी महिलाओं को पूरी हिस्सेदारी देकर संगठन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका सुनिश्चित की जायेगी और हर स्तर पर प्रोत्साहन किया जायेगा।

इस दौरान पत्रकार वार्ता में युवा कांग्रेस के संगठन सचिव एवं प्रवक्ता श्री वर्चस्व पाण्डेय, प्रदेश महासचिव श्री अवनीश शुक्ला, श्री अंकित तिवारी, श्री शिवम त्रिपाठी एवं श्री विवेक मिश्रा, श्री मुकेश अवस्थी, सचिव श्री कुशल जायसवाल, जिलाध्यक्ष श्री दीपक पाण्डेय, श्रीवर्धन मिश्रा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button