उत्तर प्रदेश

मोहन भागवत सितंबर में दो चरणों में राजस्थान का करेंगे दौरा

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत इसी महीने राजस्थान के दौरे पर रहेंगे।

पहले चरण में वह 17 सितंबर से 20 सितंबर तक चित्तौड़गढ़ प्रांत में जबकि दूसरे चरण में 24-26 सितंबर तक जोधपुर प्रांत में रहेंगे।

क्षेत्र संघचालक (क्षेत्रीय प्रमुख) डॉ रमेश अग्रवाल के अनुसार भागवत तीन दिन उदयपुर एक दिन भीलवाड़ा भी जाएंगे।

कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया जाएगा इस यात्रा के दौरान कोई सार्वजनिक सभा नहीं होगी।

आरएसएस प्रमुख साल में एक बार प्रत्येक प्रांत का दौरा करते हैं।

पिछले साल वह जयपुर आए थे इस बार चित्तौड़गढ़ जोधपुर प्रांतों (प्रांतों) में सात दिवसीय प्रवास कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

यहां वे संभावित तीसरी लहर से बचाव के लिए आरएसएस के काम, सेवा कार्य, गतिविधियों प्रशिक्षण कार्यक्रमों पर चर्चा करेंगे। वहीं एक दिवसीय कार्यक्रम भीलवाड़ा में भी होगा।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Related Articles

Back to top button