अपराध

चोरी के दस लाख के जेवर के साथ शातिर गिरफ्तार

देहरादून पुलिस ने चोरी के दस लाख रुपये के जेवर के साथ एक शातिर को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही पुलिस ने कौलागढ़ क्षेत्र में एडवोकेट के घर चोरी की वारदात का पर्दाफाश करने का दावा किया।

पुलिस के मुताबिक चोर एडवोकेट का पुराना ड्राइवर था। बीती  18 मई को एडवोकेट केके चतुर्वेदी के कौलागढ़ स्थित घर में चोरी हुई थी। अधिवक्ता चंदरनगर स्थित मकान में रहते हैं। कौलागढ़ में भी उनका मकान है।

इस मामले में अधिवक्ता ने अपने पुराने ड्राइवर पर संदेह व्यक्त किया था। पुलिस के मुताबिक आरोपी विजय शर्मा निवासी केसरवाला रायपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लगभग सभी 10 लाख रूपये के जेवरात भी बरामद किए गए हैं।

 

Related Articles

Back to top button