अपराध

UCO Bank Keswari Branch Dacoity Case का मास्टर माइंड सुरेश और मितलाल गिरफ्तार

 गिरिडीह पुलिस ने यूको बैंक की केशवारी सरिया शाखा में सोमवार को करीब सात लाख 35 हजार रुपये लूटने वाले डकैतों के सरगना सुरेश पासवान एवं उसके सहयोगी मितलाल यादव को मंगलवार की देर रात सरिया से गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के पास से लूटे गए रुपयों में से 30 हजार रुपये नगद एवं एक चाकू बरामद किया गया है। सुरेश पासवान कोडरमा जिले के डोमचांच का रहने वाला है। कोडरमा में बैंक लूट एवं धनबाद में अपहरण के मामले में वह पहले जेल जा चुका है। अपने घर से निष्कासित सुरेश कुछ समय से सरिया के राय तालाब इलाके में किराए के मकान पर रह रहा था। यहीं उसने केशवारी बैंक डकैती की साजिश रची थी। मितलाल यादव सरिया के पावापुर का रहने वाला है। केशवारी बैंक डकैती के छह में से पांच आरोपित पकड़े जा चुके हैं। अब सिर्फ एक आरोपित का पकड़ा जना बाकी है, जो बिरनी इलाके का रहने वाला है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। इस कांड के तीन आरोपितों को गिरिडीह पुलिस की सूचना पर हजारीबाग जिला पुलिस ने गोरहर थाना क्षेत्र से घटना के बाद ही भागने के क्रम में दबोच लिया था। तीनों के पास से चार लाख रुपये नगद एवं दो पिस्टल पुलिस ने बरामद की थी। विदित हो कि यूको बैंक की केशवारी सरिया शाखा से सोमवार को दोपहर करीब साढ़े तीन बजे आधा दर्जन नकाबपोश अपराधियों ने रिवाल्वर के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया था। अपराधियों ने इस दौरान सात लाख 35 हजार रूपये लूट लिए थे। घटना के एक घंटे बाद साढ़े चार बजे गिरिडीह पुलिस की सूचना पर हजारीबाग जिले की गोरहर थाना पुलिस की तत्परता से भाग रहे अपराधियों में से तीन को जीटी रोड पर धर दबोचा गया था। यूको बैंक केसवारी के प्रबंधक शेखर यादव ने बताया कि था रोज की तरह बैंक में कामकाज जारी था। इसी बीच साढ़े तीन बजे के करीब छह नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने गेट पर तैनात चौकीदार अनंतलाल सिंह को रिवाल्वर सटाकर गेट खोलने को मजबूर कर दिया था। उनमें से चार अंदर पहुंच गए। फिर कैशियर कुमार मौसम को चाकू और रिवाल्वर सटाकर वोल्ट की चाबी मांगने लगे थे। तब कैशियर ने चाबी टेबल पर रख दी थी। इसके बाद अपराधी बोल्ट में रखे सात लाख 35 हजार रुपये लूटकर बाहर निकल गए थे। इस दौरान लूट का विरोध करने पर शाखा के लिपिक अशोक यादव के साथ मारपीट की गई थी एवं ब्रांच के सीसीटीवी के साथ भी छेड़छाड़ की गई थी। घटना की सूचना प्रबंधक ने सरिया पुलिस को दी थी। पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए केसवारी से परसिया की ओर बाइक से भाग रहे अपराधियों का पीछा करने लगी। सरिया के एसडीपीओ नौशाद आलम, इंस्पेक्टर दिनेश सिंह व थाना प्रभारी प्रेम यादव पुलिस बल के साथ पीछा करने में शामिल थे। इसी बीच हजारीबाग पुलिस को भी अलर्ट कर दिया गया था।

Related Articles

Back to top button