अपराध

लाइट खुली देख पड़ोसी ने भीतर झांका, तब तक बुझ चुकी थी जिंदगी

उत्तरकाशी : जल विद्युत निगम चिन्यालीसौड़ में कार्यरत जूनियर इंजीनियर ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण अज्ञात है।

जानकारी के मुताबिक ऋषिकेश के शांति नगर ढालवाला निवासी रविंद्र सिंह चौहान (32 वर्ष) पुत्र महर सिंह चौहान ऋषिकेश चिन्यालीसौड़ स्थित जल विद्युत निगम में जूनियर इंजीनयरच थे। निगम क्षेत्र में ही वह रह रहे थे।

गत देर रात उनके कमरे की लाइट जली देखकर पड़ोसियों ने उन्हें आवाज लगाई। भीतर से कोई जवाब नहीं मिलने पर पड़ोसी ने खिड़की से झांका तो वहां का नजारा देख उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। भीतर पंखे से रविंद्र का शव लटका मिला।

इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी। थानाध्यक्ष रवींद्र यादव ने बताया कि आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। परिवार के लोगों को सूचना दी गई है। उन्होंने हत्या की संभावना से भी इन्कार नहीं किया।

 

Related Articles

Back to top button