उत्तर प्रदेश

आवेदकों से धनराशि प्राप्त करने हेतु पंजाब नेशनल बैंक में केन्द्रीयकृत विभागीय बचत खाता खोलने के निर्देश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए आबकारी दुकानों का व्यवस्थापन व नवीनीकरण किए जाने के लिए आवेदकों से धनराशियां प्राप्त करने के लिए आबकारी आयुक्त को पंजाब नेशनल बैंक में एक केन्द्रीयकृत विभागीय बचत खाता खोलने की अनुमति प्रदान कर दी है।

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पंजाब नेशनल बैंक में खोला जाने वाला विभागीय बचत खाता उप आबकारी आयुक्त (लाइसेंसिंग), मुख्यालय तथा सहायक लेखाधिकारी, मुख्यालय के पदनाम से खोला जाएगा। इसके साथ ही प्रस्तावित बैंक खाता का संचालन भी इन्हीं दोनों अधिकारियों द्वारा संयुक्त रुप से किया जाएगा। यह खाता योजनावधि तक चालू रखा जाएगा। योजनावधि की समाप्ति के पश्चात नियमानुसार खाते को बंद कर दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button