उत्तर प्रदेश

छह अवैध कालोनी ध्वस्त, इनमें न खरीदें प्लाट : गुंजा सिंह

अवैध निर्माण व अवैध प्लाटिग के खिलाफ जीडीए ओएसडी गुंजा सिंह की सख्ती लगातार जारी है। बृहस्पतिवार को उन्होंने मुरादनगर व मोदीनगर में छह स्थानों पर करीब 36 हजार वर्गमीटर जमीन पर काटी जा रही अवैध कालोनियों को ध्वस्त व एक अवैध व्यावसायिक बिल्डिंग को भी सील कराया गया।

जोन-दो की प्रवर्तन प्रभारी जीडीए ओएसडी गुंजा सिंह ने कहा कि किसी सूरत में क्षेत्र में अवैध प्लाटिग नहीं होने दी जाएगी। लोग क्षेत्र में भूखंड खरीदने से पहले यह अवश्य जांच लें कि उक्त भूखंड का नक्शा गाजियाबाद विकास प्राधिकरण से स्वीकृत है या नहीं। जीडीए से स्वीकृत कालोनी में ही भूखंड खरीदें। उन्होंने बताया कि सीकरी खुर्द में सात हजार वर्गमीटर जमीन पर संजीव गर्ग द्वारा अवैध प्लाटिग की जा रही थी। यहां 15 भूखंडों की बाउंड्री, बिजली के खंभे व कालोनी में निर्माणाधीन मकानों को ध्वस्त करते हुए रास्तों को खोदा गया। मुरादनगर में पाइपलाइन रोड पर जलालपुर में असलम द्वारा तीन हजार वर्गमीटर जमीन, संदीप व अक्षय द्वारा जलालपुर में आठ हजार वर्गमीटर जमीन, नरेंद्र कुमार द्वारा सीकरी खुर्द में आठ हजार वर्गमीटर जमीन, चेतन यादव द्वारा दुहाई शाहपुर रोड पर छह हजार वर्गमीटर जमीन, आनंद प्रकाश गोयल द्वारा भिक्कनपुर में आरआरटीएस योजना के निकट चार हजार वर्गमीटर जमीन पर अवैध प्लाटिग की जा रही थी। नोटिस देने के बाद भी अवैध प्लाटिग का सिलसिला जारी था। अवैध रूप से काटी जा रही उपरोक्त सभी कालोनियों में प्लाटों की चारदीवारी व अन्य निर्माण का ध्वस्त करने के साथ रास्तों को खोदा व बिजली के खंभों को उखाड़ा गया। सभी जगह कालोनाइजर व उनके समर्थकों ने विरोध किया लेकिन जीडीए के सचल दस्ते ने उन्हें खदेड़ दिया। रावली रोड पर असलम कुरैशी द्वारा अवैध रूप से बनाई जा रही व्यावसायिक बिल्डिंग को सील किया गया। ध्वस्तीकरण के दौरान सहायक अभियंता आरके सिंह व समस्त अवर अभियंता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button