उत्तराखंड समाचार

भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड के दौरान यातायात रहेगा डायवर्ट, रूट प्लान देखकर घर निकलें बाहर

देहरादून। भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) में राष्ट्रपति के आगमन और पासिंग आउट परेड (पीओपी) को लेकर यातायात पुलिस ने यातायात डायवर्ट किया है। राष्ट्रपति के भ्रमण के दौरान वीवीआईपी के प्रस्थान के समय जौलीग्रांट एयरपोर्ट, भानियावाला तिराहा, रिस्पना, रायपुर, इसी रोड, न्यू कैंट रोड, विजय कालोनी पुल, राजभवन, सीएम आवास तिराहा, जीटीसी हेलीपेड, गढ़ीकैंट चौक, कौलागढ चौक, एफआरआई, बल्लुपुर चौक, आइएमए क्षेत्र पर यातायात डायवर्ट व जीरो जोन रहेगा।

इसके अलावा आइएमए पासिंग आउट परेड कार्यक्रम के दौरान शनिवार को सुबह छह से दोपहर तीन बजे तक देहरादून की ओर से बल्लूपुर चौक होते हुए विकासनगर, प्रेमनगर, सेलाकुई जाने वाले सभी वाहनों को जीएमएस रोड से सेंट च्यूड चौक होते हुए शिमला बाइपास से भेजा जाएगा।

– विकासनगर से देहरादून की ओर आने वाले सभी भारी वाहनों को हरबर्टपुर चौक से धर्मावाला चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा। उक्त यातायात धर्मावाला चौक से शिमला बाइपास होते हुए शहर की ओर आ सकेगा।’

– सेलाकुई, भाऊवाला और सुद्धोवाला से देहरादून आने वाले सभी चौपहिया वाहनों को धूलकोट तिराहे से डायवर्ट कर सिंघनीवाला होते हुए नया गांव की ओर भेजा जाएगा।

– प्रेमनगर से देहरादून आने वाले सभी वाहनों को प्रेमनगर से मीठी बेरी की ओर से दरु चौक, गोरखपुर तिराहा, बडोवाला रोड, शिमला बाइपास की ओर भेजा जाएगा।

Related Articles

Back to top button