उत्तराखंड समाचार

राजधानी में अब शादी-ब्याह में बैंड की ट्रॉली नहीं आएगी नज़र

देहरादून : अब शादी-ब्याह में बैंड ट्रॉली नहीं चलेंगी। दून ब्रास बैंड एसोसिएशन के साथ हुर्इ बैठक के दौरान एसएसपी ने इसके लिए सख्त निर्देश दिए हैं। जिसमें सभी ने अपनी हामी भर दी है।

दरअसल, दून में शादी-ब्याह के दौरान बैंड की ट्रॉली को प्रतिबंधित कर दिया गया है। दून ब्रास बैंड एसोसिएशन के साथ हुई बैठक के दौरान एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने यह निर्देश दिए। एसोसिएशन ने भी आदेश का स्वागत करते हुए इसमें पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया है।

एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने कहा कि शादी-ब्याह के दौरान बैंड ट्रॉली के इस्तेमाल के कारण यातायात की समस्या उत्पन्न होती है। इससे अनावश्यक जाम लगता है। लिहाजा उन्होंने सभी बैंड संचालकों से ट्रॉली का इस्तेमाल न करने के निर्देश दिए। जो भी बैंड संचालक आदेशों का उल्लघंन करेगा। उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि बैंड एसोसिएशन ने भी निर्गत आदेशों का स्वागत किया है और ट्रॉली का इस्तेमाल न करने का आश्वासन दिया है।

Related Articles

Back to top button