उत्तर प्रदेश

संक्षेप में पढ़ें फर्रुखाबाद जिले की अपराध की खबरों को

तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मोहम्मदाबाद : गांव नगला नरायन निवासी श्रीचंद्र ने गांव के जोगेंद्र सिंह, सर्वेश कुमार व शिवपाल सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। जिसमें कहा कि वह मौरंग गिट्टी व शटरिग का काम करते हैं। 22 नवंबर को उन्होंने एक ट्रक मौरंग मंगाई थी। आरोपित कहने लगे वह मौरंग नहीं उतरने देंगे। यह जमीन उन्होंने खरीदी है। उसने कहा कि यह जमीन उसकी है। इस पर आरोपितों ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। जमीन पर पड़ी मौरंग फैला दी और ट्रक भी भगा दिया। -संसू अवैध खनन में दो ट्रैक्टर-ट्राली सीज

कंपिल : ग्रामीणों ने थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह को सूचना दी कि क्षेत्र के गांव शादनगर के पास मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है। पुलिस पहुंची तो खनन माफिया भाग निकले। पुलिस ने मौके से दो ट्रैक्टर ट्राली व एक चालक को हिरासत में ले लिया। पकड़े गए चालक ने अपना नाम राजेश निवासी जनपद एटा के गांव राजा का रामपुर बताया। एक ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। दोनों ट्रैक्टर ट्राली को खनन निरीक्षक ने सीज कर दिया। -संसू छह वांछित गिरफ्तार

कंपिल : थाना पुलिस ने छापेमारी कर मंगगलवार देर रात वांछित अपराधियों धारा सिंह, विपिन, अवनीश, प्रदीप निवासी ढड़ियापुर, नन्हें निवासी पहाड़पुर व रामरहीश निवासी भागीपुर उमराह को गिरफ्तार कर थाने ले आई। बुधवार दोपहर तीनों का चालान कर दिया गया। इसके अलावा खुदागंज चौकी इंचार्ज प्रताप सिंह ने कैटहा निवासी शिवम कुमार को वारंट होने पर गिरफ्तार कर चालान कर दिया है। -संसू् युवक को पीटकर घायल किया

नवाबगंज : गांव बीसलपुर बांगर निवासी कौशल कुमार बुधवार दोपहर खेत पर काम कर रहे थे। गांव के ही युवक व उसके साथियों ने नशे की हालत में आकर कौशल को गाली गलौज किया। विरोध करने पर कौशल कुमार को मारपीट कर घायल कर दिया। कौशल कुमार ने गांव के ही चार नामजद लोगों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

Related Articles

Back to top button