उत्तर प्रदेश

सांसद निधि से लगी सोलर लाइट बनी शोपीस

राजगढ़ के चट्टी-चौराहों पर सांसद निधि से सोलर लाइट लगवाई गई है, लेकिन पिछले दो साल लाइटें बंद पड़ी हैं। लाइट न जलने से अंधेरा होने के कारण लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। जनप्रतिनिधियों से शिकायत के बाद भी लाइट नहीं जली। इससे लोगों में आक्रोश है।

राजगढ़ ब्लाक के भावां, इमिलिया 84 चौराहे पर सांसद निधि से सोलर लाइट लगवाई गई है। भावां मेन चौराहे पर लगे इन सोलर लाइटों के न जलने से भावां-विशुनपुर मार्ग पर चलने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है। इसी प्रकार इमिलिया 84 चौराहे पर लगे सोलर लाइटों के न जलने से मीरजापुर से सोनभद्र मार्ग को जोड़ने वाले इमिलिया वाया घोरावल मार्ग पर अंधेरा होने के कारण लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। भावां निवासी भाजपा कार्यकर्ता रमेश गुप्ता, कन्हैयालाल सेठ, भरत लाल चौहान, अरविद पटेल, शिवकुमार गुप्ता, पूर्व प्रधान रामलक्षन पाल आदि ने कहा कि लाइट न जलने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं इमलिया 84 निवासी विजय कुमार, गोपनाथ, संजय कुमार आदि ने कहा कि ग्राम प्रधान से लेकर नेताओं से कहा, पर किसी ने भी लाइट को दुरुस्त कराने की जहमत नहीं उठाई। अपना दल (एस) जिलाध्यक्ष रामलोटन बिद ने कहा कि रख-रखाव का कार्य ग्रामसभा करेगी। वहीं ग्राम प्रधानों ने कहा कि सांसद एवं विधायक निधि से हुए कार्य को करवाने का कोई अधिकार एवं आदेश नहीं है।

Related Articles

Back to top button