उत्तर प्रदेश

कोविड महामारी के दौरान पी0सी0एफ0 के जिन कार्मिकों की मृत्यु हुई है उनके आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्ति शीघ्र प्रदान करायी जायेगी: मुकुट बिहारी वर्मा

लखनऊ: उ0प्र0 सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों के अंतर्गत सहकारिता विभाग एवं सम्बद्ध शीर्ष सहकारी संस्थाओं में कोविड महामारी के दौरान मृत कार्मिकों के 111 आश्रितों कोे अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की गयी है जिसमें से 56 मृतक आश्रितों को सहकारिता मंत्री, श्री मुकुट बिहारी वर्मा ने सहकारिता भवन के चैधरी चरण सिंह सभागार में आज कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र प्रदान किये। इस अवसर पर सहकारिता मंत्री ने विभिन्न पदों पर नव नियुक्त मृतक आश्रितों को जन सेवा की भावना के साथ सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुॅचाये जाने का संकल्प दिलाया तथा मृतक के आश्रित परिवार के सदस्यों के प्रति उनके दायित्वों का भी आभास कराते हुए, उन्हें अपने दायित्वों के निर्वहन में सफल होने का आशीर्वाद प्रदान किया गया। उन्होंने कहा कि मृत कार्मिकों के देयक उनके आश्रितों को प्रदान करा दिये गये हैं यदि किसी के देयक रह गये हैं तो उन्हें शीघ्र प्रदान किया जाये इसका विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के दौरान पी0सी0एफ0 के जिन कार्मिकों की मृत्यु हुई है उनके आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्ति शीघ्र प्रदान करायी जायेगी।
इस अवसर पर सहकारिता विभाग के अधीन राजकीय सेवा के 13, उ0प्र0 राज्य भण्डारण निगम लि0 के 15, आई0सी0सी0एम0आर0टी0 के 01, उ0प्र0 राज्य निर्माण सहकारी संघ लि0 के 02, उ0प्र0 कोआपरेटिव यूनियन लि0 के 02, उ0प्र0 सहकारी ग्राम विकास बैंक लि0 के 07, उ0प्र0 कोआपरेटिव बैंक लि0 के 05, जनपदों की जिला सहकारी बैंकों के 11 मृतक आश्रितों को नियुक्ति पत्र दिये गये।
इस अवसर पर श्री बी0एल0मीणा, प्रमुख सचिव/आयुक्त एवं निबन्धक, सहकारिता विभाग, श्री सन्तराज यादव, मा0 अध्यक्ष, एल0डी0बी0, श्री तेजवीर सिंह, मा0 अध्यक्ष, यू0पी0सी0बी0, श्री सुरेश गंगवार अध्यक्ष पी0सी0यू0, प्रबन्ध निदेशक उ0प्र0 राज्य भण्डारण निगम लि0 श्री श्रीकान्त गोस्वामी, प्रबन्ध निदेशक, पी0सी0यू0 श्री मनोज द्विवेदी, उ0प्र0 राज्य निर्माण सहकारी संघ लि0 के प्रबन्ध निदेशक श्री धीरेन्द्र सिंह सहित सहकारिता विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button