उत्तर प्रदेश

स्नैक्स, इण्डियन स्वीट्स, बेकरी तथा मेन कोर्स की आयोजित की गयीं थीं प्रतियोगिताएं: सूर्य प्रताप शाही

लखनऊ: प्रदेश के कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही द्वारा बुधवार को कृषि भवन लखनऊ में श्री अन्न महोत्सव-2023 के दौरान आयोजित श्री अन्न के विविध व्यंजन बनाने की प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया।
इस दौरान स्नैक्स श्रेणी के लिए लूलू हाइपर मार्केट, आरती एवं कल्पना तथा मीनूस किचन को क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिया गया। इण्डियन स्वीट्स श्रेणी में आरती एवं कल्पना, ग्रेनी तथा ग्रेन्डयूरर्स को क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिया गया। बेकरी श्रेणी में लूलू हाइपर मार्केट, मि0 ब्राउन-डैनब्रो तथा ग्रेन्डयूरर्स को क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिया गया। इसके साथ ही मेन कोर्स श्रेणी के लिए लूलू हाइपर मार्केट, राखी लखन तथा श्वेता श्रीवास्तव को क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिया गया। प्रथम श्रेणी के लिए दस हजार रूपये नकद, द्वितीय श्रेणी के लिए साढ़े सात हजार रूपये नकद तथा तृतीय श्रेणी के लिए पांच हजार रूपये नकद तथा सभी श्रेणियों के लिए शॉल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।
इस प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में कृपाशु प्रताप, आशुतोष सिन्हा तथा विशाल अग्रवाल शामिल थे। उत्कृष्ट योगदान के लिए भी कृषि मंत्री द्वारा इन्हें सम्मानित किया गया। इस दौरान कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह ‘औलख’, कृषि सचिव तथा निदेशक डॉ0 राजशेखर एवं कृषि विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button