देश-विदेश

पाकिस्तान से भारतीय सीमा में घुसा विमान, IAF ने कराई फोर्स लैंडिंग

पाकिस्तान की ओर से भारतीय वायुसीमा में दाखिल हुए जॉर्जिया के विमान की जयपुर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. पाकिस्तान के कराची से जॉर्जिया का ये विमान AN-12 दिल्ली आ रहा था. लेकिन तय रूट की जगह दूसरे रूट से आने पर उसे भारतीय वायुसेना ने इंटरसेप्ट किया. विमान की जयपुर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. विमान में मौजूद पायलट्स से पूछताछ की जा रही है.

वायुसेना ने पाकिस्तान की ओर से भारतीय हवाई सीमा में दाखिल हुए एक बड़े कार्गो प्लेन की जयपुर एयरपोर्ट पर फोर्स लैंडिंग कराई है. यह विमान एंटोनोव AN-12 हैवी कार्गो प्लेन है जो जॉर्जिया का बताया जा रहा है. विमान को कराची से दिल्ली की तरफ जाना था. लेकिन इसने अचानक अपना रूट बदल लिया.

यह प्लेन गुजरात से भारत में घुसा और राजस्थान की तरफ बढ़ा. वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने इसे घेरा और जयपुर एयरपोर्ट पर फोर्स लैंडिंग करवाई. लैंडिंग के बाद दोनों पायलटों से पूछताछ की जा रही है.

ग्रुप कैप्टन अनुपम बनर्जी, IAF प्रवक्ताआज दोपहर जॉर्जिया के विमान AN-12 ने कराची से दिल्ली के लिए उड़ान भरी. लेकिन इसने तय रूट के बजाय इंडियन एयर स्पेस में दूसरा रूट ले लिया, जो कि सिविलियन एयर ट्रैफिक के लिए बंद है. इस एयरक्राफ्ट को पहले से ही अलर्ट इंडियन एयरफोर्स के एयर डिफेंस एयरक्राफ्ट ने इंटरसेप्ट किया और जयपुर में इसकी फोर्स लैंडिंग कराई गई.

कार्गो पायलट ने नहीं मानी एटीसी की चेतावनी

एयरफोर्स के सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब पौने चार बजे रडार ने एक विमान को पाकिस्तान एयर स्पेस से भारतीय सीमा में प्रवेश करते हुए डिटेक्ट किया. यह विमान एटीसी के द्वारा निर्देशित रास्ते को छोड़ दूसरे रूट पर आगे बढ़ रहा था जो कि विशेष रूप से वायुसेना के लिए निर्धारित है.

इस पर एटीसी ने कार्गो पायलट को चेतावनी दी, जिसे उसने नहीं माना. करीब चार बजे दो सुखोई विमानों ने जोधपुर एयरबेस से उड़ान भरी और कार्गो विमान को घेरकर जयपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग के लिए मजबूर किया. Source The Quint

Related Articles

Back to top button