उत्तर प्रदेश

दिल्ली राज्य में विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2020 में मतदान एवं मतगणना के दिन मदिरा की दुकानें बंद रहेंगी

लखनऊ: दिल्ली राज्य की सीमा से लगे उत्तर प्रदेश राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में लोक शान्ति बनाये रखने स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक मतदान कराये जाने के उद्देश्य से दिल्ली राज्य में विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2020 में मतदान तथा मतगणना के दिन मदिरा की दुकानें बंद रहेंगी।

आबकारी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली राज्य क्षेत्र में होने वाले सामान्य निर्वाचन-2020 के मतदान दिवस 08 फरवरी, 2020 को मतदान समाप्ति से 48 घण्टे पूर्व तथा मतगणना दिवस 11 फरवरी, 2020 को राज्य की भौगोलिक सीमा से लगे अपने जिले के सीमावर्ती क्षेत्रो में आबकारी दुकानों की बन्दी एवं मादक वस्तुओं के उपभोग को नियंत्रित करने हेतु संगत नियमावली एवं लाइसेंस शर्तों के अधीन मद्य निषेध लागू करने की कार्यवाही की जायेगी। साथ ही अवैध मदिरा की तस्करी पर  भी प्रभावी अंकुश लगाया जायेगा।

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की सीमाओं से उत्तर प्रदेश के तीन जिले गौतमबुद्ध नगर, बागपत और गाजियाबाद लगे हुए हैं।

Related Articles

Back to top button