Saturday , January 31 2026

Magh Mela Special : अब संगम में डुबकी लगाना होगा आसान, वाराणसी रोडवेज ने उतारा 340 बसों का बेड़ा

News India Live, Digital Desk : अगर आप वाराणसी या इसके आसपास के ज़िलों में रहते हैं, तो आपके लिए बहुत ही अच्छी खबर है। इस बार माघ मेले में आपकी यात्रा को सुखद और आरामदायक बनाने के लिए वाराणसी रोडवेज (UPSRTC) ने अपनी कमर कस ली है। ताज़ा जानकारी के मुताबिक, इस बार मेले के लिए340 अतिरिक्त (Extra) बसें चलाई जाएंगी।आइये, बिल्कुल आसान भाषा में समझते हैं कि रोडवेज का यह प्लान आपको कैसे फायदा पहुँचाएगा।क्यों चलाई जा रही हैं इतनी बसें?माघ मेला कोई छोटा-मोटा आयोजन नहीं होता। मकर संक्रांति (Makar Sankranti) से लेकर मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी तक, लाखों श्रद्धालु प्रयागराज का रुख करते हैं। पुरानी बसों से काम चलना मुश्किल था, इसलिए विभाग ने वाराणसी क्षेत्र से 340 अतिरिक्त बसों को रोड पर उतारने का फैसला किया है।इसका सीधा मतलब है कि आपको बस के लिए स्टैंड पर घंटों इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा। जैसे ही एक बस भरेगी, दूसरी तैयार रहेगी।कर्मचारियों की छुट्टियां कैंसिल, 24 घंटे सर्विसप्रशासन जानता है कि श्रद्धालुओं का आना-जाना दिन-रात चलता रहता है। इसलिए खबर है कि ड्राइवरों और कंडक्टरों की छुट्टियां कैंसिल कर दी गई हैं। ताकि आपको 24 घंटे बस की सुविधा मिल सके। साथ ही, बेहतर काम करने वाले कर्मचारियों के लिए प्रोत्साहन (Incentive) की भी व्यवस्था की जा रही है, ताकि वे पूरे जोश के साथ आपकी सेवा कर सकें।कहां से कहां तक चलेंगी ये बसें?मुख्य फोकसवाराणसी से प्रयागराज (झूंसी या सिविल लाइंस) रूट पर रहेगा। इसके अलावा, जौनपुर, गाजीपुर और विंध्याचल जैसे रास्तों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी बसों के फेरे बढ़ाए जा सकते हैं।अगर भीड़ बहुत ज्यादा बढ़ी, तो बसों को शहर के बाहर ही अस्थाई बस अड्डों (Temporary Bus Stands) तक चलाया जाएगा ताकि शहर में जाम न लगे और आप आसानी से संगम तट तक पहुँच सकें।प्रमुख स्नान पर्वों पर रहेगी खास नजरहालांकि मेला जनवरी-फरवरी तक चलता है, लेकिनमकर संक्रांति (14 जनवरी),पौष पूर्णिमा औरमौनी अमावस्या के दिनों में सबसे ज्यादा भीड़ होती है। इन तारीखों के लिए विभाग ने बसों को “स्टैंडबाय” मोड पर रखने का प्लान बनाया है।तो दोस्तों, अगर आप भी इस साल पुण्य कमाने का सोच रहे हैं, तो अपना झोला उठाइये और निकल पड़िए। रोडवेज विभाग आपको सुरक्षित आपकी मंजिल तक पहुँचाने के लिए तैयार खड़ा है।जय गंगा मैया!