उत्तर प्रदेश

लखनऊ में चलाया गया स्वच्छता का मेगा महाअभियान

 स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र लखनऊ, के  तत्वावधान में स्वच्छ भारत 2.0 के तहत जनपद के समस्त विकास खंडो के सैकड़ों गांवों में  मेगा स्वच्छता अभियान चलाया गया।इस अभियान के संचालन में नेहरू युवा केन्द्र से सबद्ध राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अजीत वर्मा, नैंसी सिंह, राहुल यादव, आरती गौतम, शुभी सिंह भदौरिया, दिब्या वर्मा, विकास साहू, ज्योति यादव, उत्तरांचल, सब्बीर अहमद, राजन शर्मा, स्वाति गुप्ता, सतीश कुमार, करन सिंह, पिंकी गुप्ता ने  युवा मंडलो के पदाधिकारियों व सदस्यों के सहयोग से इस मेगा स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया । अभियान के अंतर्गत करीब पांच हजार किग्रा कचरा एकत्र व डिस्पोज किये गए।

इसी कार्यक्रम तहत नेहरू युवा केन्द्र संगठन मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक नंद कुमार सिंह के मुख्यातिथ्य में कनकहा रेलवे स्टेशन पर भी एक कार्यक्रम  आयोजित किया गया। जिसमें दर्जनों युवा मण्डल के सैकड़ों युवाओं ने भाग लेकर करीब 100 किग्रा कचरा का एकत्रण व डिस्पोजल का कार्य किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्र के जिला युवा अधिकारी विकास कुमार सिंह ने की । अभियान में राज्य परियोजना सहायक अजीत कुशवाहा, ए एस अकादमी के निदेशक अजीत यादव, विकास साहू आदि प्रमुख रूप से  सम्मलित रहे।

Related Articles

Back to top button