उत्तर प्रदेश

बी0सी0 सखियों के माध्यम से मनरेगा मजदूरों का भुगतान हफ्ते में दो बार साइट पर ही कराया जाए: केशव प्रसाद मौर्य

लखनऊ: उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बी0सी0 सखियों के माध्यम से मनरेगा मजदूरों का भुगतान हफ्ते में दो बार साइट पर ही कराया जाए,इससे योजना में और अधिक पारदर्शिता आयेगी, श्रमिकों का समय से भुगतान तो होगा ही, बी0सी0 सखियों को भी लाभ होगा। यह भी निर्देश दिए कि गांवों में बनाए जाने वाले अंत्येष्ठि स्थलों के प्रस्ताव विधायकों से लिए जांए ।
उप मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि मनरेगा सहित किसी भी योजना का पैसा होल्ड नही नही रहना चाहिए। जहां जो रिलीज करना है, अतिशीघ्र किया जाए। श्री केशव प्रसाद मौर्य ने निर्देश दिए हैं कि मनरेगा मजदूरों की बच्चों की देखभाल के लिए  मनरेगा साइट पर  क्रेज बनाए जांए। यहां पर पीने के शुद्ध पानी, छाया, खिलौने आदि की व्यवस्था कराने के साथ व मनरेगा गाइड लाइन में निर्धारित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।कहा है कि याद रहे कि  क्रेच में शारीरिक रूप से अपेक्षाकृत कमजोर या दिव्यांग लोगों को रोजगार देकर उन्हें लाभान्वित किया जाय यदि ऐसे आसानी से उपलब्ध न हों, तो बाकी मजदूरों को ही थोडे़-थोडे़ दिन के लिए इस काम में लगाया जा सकता है। क्रेच की वीडियो,व फोटो, सोशल मीडिया में डाली जांय। कहा कि 75 नए विकास खंडों के गठन के बारे में ज्वाइंट कमिश्नर की अध्यक्षता में  कमेटी  बनाई जाए, जो सभी  पहलुओं/बिंदुओं पर अध्ययन करते हुये नये विकास खण्ड के औचित्य व आवश्यकताओं पर विस्तृत रिपोर्ट बनाकर प्रस्ताव देना सुनिश्चित करें।

Related Articles

Back to top button