उत्तर प्रदेश

जिन लोगों का दूसरी डोज लेने का समय हो गया है, वे अपनी दूसरी डोज अवश्य लगवा लें

लखनऊ: अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 2,20,065 सैम्पल की जांच की गयी है। जिसमें कोरोना संक्रमण के 11 नये मामले आये हैं। प्रदेश में अब तक कुल 7,71,45,197 सैम्पल की जांच की गयी है तथा 1,18,054 सैम्पल जनपदों से आरटीपीसीआर की जांच के हेतु भेजे गये है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 20 तथा अब तक कुल 16,86,644 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 186 एक्टिव मामले हैं तथा 164 लोग होम आइसोलेशन में है।
श्री प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। कल एक दिन में 7,56,803 कोविड वैक्सीन की डोज दी गयी है। प्रदेश में कल तक पहली डोज 7,99,70,763 तथा दूसरी डोज 1,76,34,231 लगायी गयी हैं। कल तक कुल 9,76,04,994 कोविड डोज दी गयी है। उन्होंने बताया कि आज कोविड के पहली डोज का आकड़ा 08 करोड़ के पार हो गया है।
श्री प्रसाद ने बताया कि कल पूरे प्रदेश में कोविड-19 से बचाव के लिये बनाये गये कोविड अस्पतालों, ऑक्सीजन प्लांटों आदि का मॉकड्रिल किया जायेगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को जनपदों में भेजा जा रहा है। अधिकारियों द्वारा 25 सितम्बर को आयोजित होने वाले गरीब कल्याण मेला तथा मुख्यमंत्री आरोग्य मेला की तैयारियों को भी देखा जायेगा।
श्री प्रसाद ने बताया कि जिन लोगों ने कोविड टीका नहीं लगवाया है वो अपना टीका अवश्य लगवा लें। जिन लोगों का दूसरी डोज लेने का समय हो गया है, वे अपनी दूसरी डोज अवश्य लगवा लें। उन्होंने बताया कि कोविड संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए सभी लोग कोविड अनुरूप आचरण करे। टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कोविड हेल्पलाइन 18001805145 पर सम्पर्क करे।

Related Articles

Back to top button