उत्तर प्रदेश

विधायी एवं न्याय मंत्री श्री ब्रजेश पाठक ने 8000 भोजन पैकेट का किया वितरण

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के विधायी एवं न्याय, ग्रामीण, अभियंत्रण विभाग मंत्री श्री ब्रजेश पाठक ने कोरोना महामारी प्रकोप तथा लाॅक डाउन के दौरान गरीबों, निर्बलों, असहायों, बेसहारा एवं निराश्रित लोगों को भोजन की सुविधा अपने मध्य विधान सभा क्षेत्र में सुलभ कराने की व्यवस्था की है।
श्री पाठक ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आज उन्होंने अपनी विधान सभा क्षेत्र में 8000 भोजन के पैकेटों का वितरण कराया। उन्होंने बताया कि मध्य विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत सभी वार्डों में रहने वाले गरीबों, असहायों, निर्बलों एवं जरूरतमंद लोगों को भोजन की सुविधा सुलभ करायी जा रही है।
विधायी एवं न्याय मंत्री ने बताया कि जो लोग लाॅक डाउन के दौरान अपना व्यवसाय अथवा कोई काम नहीं कर पा रहे हैं उन्हें भी भोजन की सुविधा प्रदान की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि लाॅक डाउन के दौरान हम लोगों की नैतिक जिम्मेदारी है ंकि कोई भी गरीब निराश्रित तथा जरूरमंद व्यक्ति भूखा न रहने पाए। उन्हांेने सामाजिक संस्थाओं से अपील की है कि वे आगे आकर इस विपदा की घड़ी में जरूरतमंद लोगों की मदद करें।

Related Articles

Back to top button