देश-विदेश

राष्ट्रपति ने राष्ट्रगान के दौरान गिरी सुरक्षाकर्मी का हाल-चाल पूछा

नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज एक कार्यक्रम में राष्ट्रगान के दौरान अचानक नीचे गिरी सुरक्षाकर्मी का हाल-चाल जानने के लिए खुद मंच से नीचे उतरकर आये और उसकी तबियत तथा उसे जरूरी चिकित्सा सहायता के बारे में जानकारी ली। श्री कोविंद कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व पुरस्कार समारोह में हिस्सा लेने के लिए विज्ञान भवन गये थे। कार्यक्रम में राष्ट्रगान के दौरान एक महिला सुरक्षाकर्मी पैर मुडऩे के कारण अचानक गिर गई और नीचे बैठ गयी। समारोह में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद थे। राष्ट्रगान समाप्त होते ही श्री कोविंद मंच से नीचे उतरकर आये और महिला की तबियत के बारे में जानकारी ली। उन्होंने सुरक्षाकर्मी को जरूरी चिकित्सा सहायता के बारे में भी पूछा। श्रीमती सीतारमण और श्री ठाकुर भी उनके साथ महिला के पास आये। यह महिला सुरक्षाकर्मी राष्ट्रगान के दौरान मंच के सामने ही खड़ी थी और पैर मुडऩे से अचानक नीचे गिर गयी थी।

Related Articles

Back to top button