उत्तर प्रदेश

अन्य पिछड़े वर्ग की गरीब पुत्रियों की शादी हेतु अनुदान के आवेदन की समय-सीमा 30 जून बढ़ी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) के गरीब व्यक्तियों के पुत्रियों की शादी के लिए अनुदान की तिथि 30 जून, 2019 तक बढ़ा दी है।

पिछड़ा वर्ग कल्याण के अपर मुख्य सचिव महेश कुमार गुप्ता द्वारा इस सम्बंध में जारी आदेश में कहा गया है कि अन्य पिछड़े वर्ग के जो लोग अनुदान हेतु आवेदन नहीं कर पाये हैं वे लोग 30 जून तक आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि गरीब व्यक्तियों के पुत्रियों की शादी हेतु अनुदान के लिए 31 मई की तिथि निर्धारित की गयी थी। लोकसभा सामान्य निर्वाचन के कारण आदर्श आचार संहिता लागू होने से मार्च 2019 में होने वाली पुत्रियों की शादी के लिए मार्च में प्राप्त आवेदन पत्रों पर 31 मई, 2019 तक कार्यवाही करना सम्भव नहीं हो सका।

उन्होंने बताया कि इस कारण गरीब व्यक्तियों के पुत्रियों की शादी हेतु अनुदान की समय सीमा 30 जून तक बढ़ाई गयी है, ताकि अधिक से अधिक पात्र लाभार्थी लाभान्वित हो सके।

Related Articles

Back to top button