खेल

उत्तर प्रदेश योद्धा का घरेलू चरण में अंतिम मैच, रचा ये बड़ा इतिहास

प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन के एक मुकाबले में उत्तर प्रदेश योद्धा ने बेंगलुरु बुल्स को करारी शिकस्त दी है. उत्तर प्रदेश योद्धा का घरेलू चरण में अंतिम मैच था. जिसमे उसने बेंगलुरु बुल्स को 45-33 से हराया. इस जीत से लीग एलिमिनेटर में उसका सामना बेगलुरु बुल्स से ही होगा. उत्तर प्रदेश योद्धा अब 74 अंक लेकर तालिका में तीसरे जगह पर है. इससे अहमदाबाद में 14 अक्टूबर को होने वाले एलीमिनेटर एक में उसका सामना छठे जगह पर काबिज बेंगलुरु बुल्स से होगा.

यूपी टीम के लिए सुरेंदर गिल ने सर्वाधिक 9 रेड अंक व आशु सिंह ने 5 टैकल पॉइंट्स हासिल किए. बेंगलुरु टीम के लिए पवन सहरावत ने 13 रेड अंक जुटाए लेकिन वह अपनी टीम को जीत दिलाने में सफल नहीं हो सके. शहीद विजय पथिक स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में दबंग दिल्ली व यू मुंबा के बीच खेला गया मुकाबला 37-37 से ड्रॉ खत्म हुआ. इस ड्रॉ के बावजूद दिल्ली टीम पॉइंट्स टेबल में 85 अंकों के साथ टॉप पर रही जबकि मुंबा टीम 72 अंकों के साथ चौथे जगह पर रही. दिल्ली टीम के लिए नवीन कुमार ने 12 रेड अंक हासिल किए जबकि मुंबा टीम के लिए अभिषेक सिंह ने 10 रेड पॉइंट्स जुटाए.

Related Articles

Back to top button