उत्तराखंड समाचार

स्वच्छ रहेंगे हम, स्वच्छ रहेगा हमारा दून

देहरादून : ‘स्वच्छ रहेंगे हम, स्वच्छ रहेगा हमारा दून’ के नारे के साथ देहरादून शहर में ‘दैनिक जागरण’ के मिशन-1000 टन की शुरूआत हो गई। गांधी जयंती के अवसर व भारत स्वच्छता अभियान के तीन वर्ष पूरे होने पर जागरण ने शहर को स्वच्छ बनाने का बीड़ा उठाया है। लक्खीबाग में दरभंगा बस्ती में महापौर विनोद चमोली ने जागरण के अभियान की शुरूआत करते,  हुए स्कूली बच्चों व क्षेत्रीय लोगों को ‘स्वच्छ भारत स्वच्छ दून’ का संकल्प दिलाया।

महापौर चमोली ने मुख्य मार्ग व गलियों में झाड़ू लगाकर आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस दौरान नगर आयुक्त रवनीत चीमा व क्षेत्रीय पार्षद सुशील गुप्ता समेत नगर निगम की पूरी टीम ने कूड़ा उठान में मदद की और कूड़ा लदी गाड़ियों और रिक्शा को डंपिंग जोन भेजा गया।

जनता को संदेश देते हुए महापौर ने कहा कि तन, घर, मोहल्ले व गली के साथ हमें हृदय को भी साफ रखना चाहिए। स्वच्छता कार्यक्रम के दौरान महापौर ने कहा कि हम लोग केवल परिवर्तन के लिए प्रतीकात्मक सफाई करते हैं, मगर असल परिवर्तन लाने के लिए आमजन का सहयोग बेहद जरूरी है। उन्होंने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज लक्खीबाग की छात्राओं व स्थानीय बच्चों से अभिभावकों तक स्वच्छता का संकल्प पहुंचाने का आग्रह किया।

स्कूली बच्चों ने रैली निकालकर स्वच्छता का संदेश दिया। कहा कि हमें अपने विचारों में भी स्वच्छता लानी होगी। इसके साथ ही सांप्रदायिकता जातीयता, क्षेत्रीयता जैसे द्वेष को समाज से दूर करना होगा। दोस्ती के वातावरण में ही हम सभी को अच्छे दून, अच्छे उत्तराखंड, अच्छे देश का निर्माण करना होगा।

महापौर ने कहा कि ये प्रधानमंत्री की दूरगामी सोच का नतीजा ही है कि आमजन स्वच्छता को लेकर जागरूक हुआ है। अभियान को हम सभी को मन से शुरू करना होगा। जनता अगर प्रण कर लें कि कूड़े को सड़क पर नहीं फेंकेंगे तो सड़क कभी गंदी नहीं हो सकती। कूड़ा डालें, मगर सड़क किनारे रखे कूड़ेदान में। इस दौरान कईं गणमान्य लोग व दैनिक जागरण परिवार के सदस्य मौजूद रहे।

जागरण स्वच्छता शपथ

-हम शपथ लेते हैं कि अपने शहर को साफ-सुथरा बनाएंगे और कभी गंदा नहीं होने देंगे।

-हम शपथ लेते हैं कि हम अपने घर का कूड़ा व्यवस्थित ढंग से इकठ्ठा करेंगे और प्रशासन द्वारा नियत स्थान या डस्टबीन में ही डालेंगे।

-हम शपथ लेते हैं कि अपने गली-मोहल्ले की सफाई को हम अपनी जिम्मेदारी समझेंगे और कहीं भी कूड़ा या गंदगी नजर आने पर संबंधित लोगों को सूचित करेंगे।

-हम शपथ लेते हैं कि अपने शहर को ऐसा साफ-सुथरा बनाएंगे कि इसकी गंदगी के लिए हमें शर्मिंदा न होना पड़े।

-हम शपथ लेते हैं कि अपनी कोशिश से अपने शहर को स्वच्छतम शहरों की सूची में अग्रणी रखेंगे।

Related Articles

Back to top button