उत्तर प्रदेश

छात्रायें केंद्र और राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं और कौशल विकास का लाभ उठाए

लखनऊ: प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा, उपभोक्ता संरक्षण, बाट-माप मंत्री श्री आशीष पटेल मुख्य अतिथि के रूप में ए पी सेन मेमोरियल गर्ल्स कॉलेज में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित हुये। शंख एवं घण्टे की ध्वनि के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना गायन के साथ हुआ। मुख्य अतिथि श्री आशीष पटेल ने अपने उद्बोधन में पुरस्कृत छात्राओं की सराहना करते हुए नारी शक्ति का राष्ट्र निर्माण में भागीदारी बढ़ाने का आह्वान करते हुए भूरि-भूरि प्रशंसा की ।उन्होंने कहा कि छात्रायें केंद्र और राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं और कौशल विकास का लाभ उठाए।
विशिष्ट अतिथि सदस्य विधान परिषद श्री मुकेश शर्मा ने महिला सशक्तिकरण की मिसाल कायम करने के लिए छात्राओं की भूरी-भूरी प्रशंसा की और उनको कर्मठता पूर्वक कर्तव्य पथ पर डटे रहने की बात की।
प्रो रश्मि श्रीवास्तव के नेतृत्व में लगभग 28 पुरस्कारों की श्रेणी में शिक्षा शास्त्र में सर्वोच्च अंक के लिए श्री गनपत राय एवं श्री रोहित श्रीवास्तव स्मृति पुरस्कार पूजा वर्मा को, प्राचीन भारतीय इतिहास में सर्वोच्च अंक हेतु डॉक्टर शुभ्रा मान सिंह स्मृति पुरस्कार मनीषा यादव को.बी०ए०/ बीकॉम में सर्वोच्च अंक हेतु श्री ओमकार बहादुर स्मृति पुरस्कार छात्त्रा निकिता द्विवेदी को एवं 2021-22 सर्वश्रेष्ठ छात्रा पूजा प्रजापति को डॉ० ओमकार नाथ एवं डॉक्टर रीता नाथ वर्मा पुरस्कार दिया गया। महाविद्यालय की बी ए, बी. कॉम., एम ए (हिन्दी, समाजशास्त्र) में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कृत  छात्राओं में सोनी यादव, स्मृति, नीलम, श्रद्धा गौतम, एशन्या अस्थाना, उर्वशी पाठक, संध्या मौर्य आराध्या तिवारी, संजना तिवारी, हर्षिता शर्मा, प्राची रावत, श्रेया शुक्ला, निकिता द्विवेदी, शिवानी कुमारी, पूजा गौतम, देवयानी, कमला धामी, दिव्यांशी अयक्षमा, श्रेजल, रूपल, सृष्टि आकांक्षा और प्राची तोमर रही ।

कॉलेज की प्राचार्या प्रोफेसर रचना श्रीवास्तव ने पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री आशीष सिंह पटेल तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री मुकेश शर्मा सदस्य विधान परिषद, डॉ रवि कुमार सिंह (आई एफ एस ) प्रभागीय वन अधिकारी लखनऊ, महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ गोपाल चक्रवर्ती, उपाध्यक्ष प्रो ऋतु घोष, सचिव श्री अमलेन्दु दत्ता तथा अन्य सदस्य भी मौजूद रहे। कॉलेज की वरिष्ठ शिक्षिकाओं सुश्री शिवानी, डॉ  श्यामली एवं डॉ मंजू सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया ।
कार्यक्रमों की कड़ी में महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका सुरभि का विमोचन विशिष्ट अतिथि, मुख्य अतिथि ,प्रबंधक और प्राचार्या द्वारा किया गया। कॉलेज की प्राचार्या ने कॉलेज की उपलब्धियों को बताते हुए वार्षिक आख्या भी प्रस्तुत की जिसकी सब ने जमकर सराहना की कॉलेज की प्रतिभावान छात्राओं को उनकी प्रतिभा के लिए पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। राजस्थान का घूमर नृत्य, पहाड़ी नृत्य, गुजराती, पंजाबी नृत्य और राधा-कृष्ण की मनोहारी प्रस्तुतियों ने समा बांध दिया
इस अवसर पर लखनऊ के विभिन्न कालेजों के प्राचार्य, प्रोफेसर, एलुमनाई मीट के सम्मानित सदस्य, महाविद्यालय विकास परिषद के सदस्य, कॉलेज के सेवानिवृत्त शिक्षक, छात्राओं के अभिभावकों तथा मीडिया बंधुओं की गरिमामय उपस्थिति रही। मीडिया समिति की डॉ ऋचा मुक्ता एवं कंचन मिश्रा केअनुसार इस वार्षिक  कार्यक्रम के आयोजन में कार्यक्रम समन्वयक प्रो निधि सिद्धार्थ एवं प्रो मोनिका श्रीवास्तव के नेतृत्व में कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन प्रो श्वेता तिवारी,प्रो उषा पाठक एवं सुश्री चंद्रकला द्वारा किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का कुशलता पूर्वक संचालन प्रोफ़ेसर माधुरी यादव के निर्देशन में डॉ मोनिका अवस्थी, डॉ0 सुमन, डॉ0 कीर्ति, डॉ मीनाक्षी, डॉ0 मंजरी, डॉ0 मंदाकिनी, सुश्री वैशाली और प्रशांत की टीम द्वारा किया गया प्रोफ़ेसर निधि सिद्धार्थ ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन हुआ।

Related Articles

Back to top button