उत्तर प्रदेश

आयुष चिकित्सा का क्षेत्र बढ़ रहा है और अभूतपूर्व सफलताएं हासिल कर रहा है- दयाशंकर मिश्र “दयालु“

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दयाशंकर मिश्र “दयालु“ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में आयुष चिकित्सा का क्षेत्र बढ़ रहा है और अभूतपूर्व सफलताएं हासिल कर रहा है। उन्होंने कहा कि यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने आयुष में नवाचारों को बढ़ावा देकर प्राचीन चिकित्सा पद्धति के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है।
श्री दयालु ने कहा कि आयुष चिकित्सा पद्धति और योग संपूर्ण मानवता के लिए एक वरदान है। यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने योग को वैश्विक तौर पर प्रतिष्ठित कराया है और दुनिया ने योग और उसकी शक्ति को स्वीकार किया है। उन्होंने यह बातें आज, योजना भवन में आयोजित आयुष में नवाचारों और योग को लेकर बैठक के दौरान कहीं।
बैठक में स्वामी विवेकानंद योग संस्थान जिगनी बेंगलुरु के कुलाधिपति डॉ नागेंद्र जी एवं विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में आयुष के  क्षेत्र में निवेश और  नवोन्मेष की असीम संभावनाओं पर भी चर्चा की गई।

Related Articles

Back to top button